Upcoming smartphones in June 2023/ लांच होने वाले हैं यह धमाकेदार मोबाइल फोन्स

Upcoming smartphones in June 2023– आज के समय में मोबाइल का शौक हर किसी को है और मई 2023 में धमाकेदार मोबाइल फोंस ने मार्केट में हंगामा मचा कर रख दिया जैसे Google Pixel 7a, Pixel Fold, Poco F5, Redmi A2 सीरीज। धमाकेदार फोन की बरसात तो आने वाले जून में भी होने वाली है।

क्योंकि जून में ओप्पो विवो आई क्यू हो और वनप्लस जैसे जाने-माने ब्रांड धमाकेदार फोन मार्केट में लाने वाले हैं। आने वाले महीने में कौन से फोन लांच होने वाले हैं आइए उनकी जानकारी ले लेते हैं ताकि आप पहले से ही उनकी फ्री बुकिंग कर ले।

1. Oppo Reno 10 सीरीज़

Upcoming smartphones in June 2023– ओप्पो रेनो 10 सीरीज चीन में फिलहाल 24 मई को रिलीज हुआ है जिसके एक-दो हफ्ते बाद भारत में लॉन्च होने की उम्मीद बनी रहती है। धमाकेदार फीचर्स के साथ जैसे ट्रिपल कैमरा सेटअप फ्रंट में कवर्ड OLED डिस्प्ले के साथ इसकी लुक शानदार है। यह पूरी तरह से 5जी है जिसमें 778 जी चिपसेट शामिल है। इसका प्रो और प्रो प्लस मॉडल स्नैप ड्रैगन 8+ gen SoCs के फीचर्स के साथ भारत में कमाल दिखाएगा।

2-  iQOO Neo 8 Series

Upcoming smartphones in June 2023– iQOO Neo 8 कुछ समय पहले ही लॉन्च हुआ है अब इसका प्रो वर्जन आने वाला है जो मार्केट में फिर से धमाल मचा देगा। iQOO Neo 8 का प्रो वर्जन 28 मई को चीन में लांच होने वाला है उसके एक-दो हफ्ते बाद इंडिया में भी है मॉडल आसानी से मिल सकता है। इसके कमाल के पीछे दूसरे शानदार बनाते हैं जैसे iQOO Neo 8 pro – octa core media tek dimensity 9200 plus के साथ मार्केट में आ रहा है।

OLED डिस्प्ले और 144 hz रिफ्रेश रेट के साथ यह लांच होगा जिसमें Qualcomm का snapdragon 8+ भी शामिल है। निंजा मेरा 50 एमबी का है और 120 वाट की फास्ट चार्जिंग इसे सुपरफास्ट बनाती है। 

3. Samsung Galaxy F54

Upcoming smartphones in June 2023– सैमसंग ने भी एक धमाकेदार हेडफोन निकाला है जो कि बहुत स्मार्ट है फिलहाल इसकी कीमत भी लीक हो गई है जो हमारे सामने आई है इसकी कीमत है ₹35999। पावर फुल फीचर्स 226 जीबी स्टोरेज और 8GB रैम के साथ 6.7 इंच की फुल एचडी+ AMOLED डिस्प्ले इसको कमाल का दिखाती है। इस आकर्षक फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप है और 108mp प्राइमरी सेंसर भी है। 6000 एमएएच बैटरी और 25w फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ यह फोन मार्केट में धमाल मचाने वाला है। 

4. Realme 11 Pro Series

Upcoming smartphones in June 2023– आप सोच रहे होंगे कि भारत की मार्केट में तो पहले से ही Realme 11 Pro आ चुका है तो यह कौन सा मॉडल है तो आपको बता दें कि यह उसका प्लस मॉडल है। Realme 11 Pro plus जिसके फीचर्स पहले वाले फोन से ज्यादा अपग्रेडेड है। यह सारे मॉडल फ्लिपकार्ट के जरिए आप खरीद सकते हैं। रियल मी का पहला 11pro प्लस इस बार लांच होने वाला है जिसका प्राइमरी कैमरा 200mp का है। इस फोन में कमाल के फीचर 6.7-इंच की फुल एचडी+ AMOLED 120Hz डिस्प्ले, ओक्टा कोर Dimensity 7050 चिपसेट, 5000mAh आपके हाथों में जादू की छड़ी लाकर रख देंगे।

5. Moto Razr 40 Ultra & Razr 40

Upcoming smartphones in June 2023 Moto Razr 40 Ultra & Razr 40 अंतरराष्ट्रीय बाजार में 1 जून 2023 को लांच हो जाएगा जिसके बाद भारत में आने में भी इसे समय नहीं लगेगा। 12gb रैम और 512gb इंटरनल स्टोरेज के साथ ओक्टा कोर Snapdragon 8+ gen 1 चिपसेट इसको कमाल का बनाता है। यह फोन लांच होने के बाद तीन रंगों में मार्केट में आएगा आप अपना मनचाहा रंग पहले से ही बुक कर सकते हैं।

6. Vivo V29 Series

Upcoming smartphones in June 2023 Vivo का धमाकेदार स्मार्टफोन Vivo V27 Pro इसी साल भारत में लॉन्च हुआ है और फिर से जून में vivo v29 pro मार्केट में अपना कमाल दिखाएगा। इस सीरीज में दो स्मार्टफोन मार्केट में आएंगे जिसमें Vivo v29 और Vivo 29 pro हो सकते है। 64mp का प्राइमरी कैमरा हाई रिफ्रेश रेट और 12 जीबी की रैम तथा 256gb की स्टोरेज के साथ यह फोन भारत में जल्द ही दस्तक देगा।

Motorola Edge 40 5G Price- भारत में लॉन्च हुआ सस्ता 5G फोन 9 कीमत और फीचर्स

7. OnePlus Nord 3

Upcoming smartphones in June 2023– सूत्रों के हवाले से खबर आई है कि one plus Nord 3, 21 जून 2023 को लांच हो जाएगा हाल ही में यह तस्वीरें ट्विटर पर लीक हुई है। यह फोन 6.7 इंच की amoled डिस्प्ले के साथ आपको मिलेगा। 64mp प्राइमरी रीयर कैमरा तथा 8mp का अल्ट्रा वाइड लेंस 2mp का माइक्रोसेंसर्स फोन के साथ आपको मिलेगा। 5000 एमएएच की बैटरी तथा 80 वाट का फास्ट चार्जर फोन आपको कमाल के फीचर के साथ जल्द ही प्राप्त होगा। 

Upcoming smartphones in June 2023

यह है भारत में आने वाले अगले महीने के धमाकेदार मोबाइल फोन। यह सारे ही तो हमने फोन आपको बताए हैं सभी 5G फोन होंगे जो आने वाले समय में आपके हाथों में आ सकते हैं और आप नई टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल कर सकते हैं।

Leave a Comment