तमिलनाडु की बेटी राम्या आर्मी सिंगापुर की कंपनी से record-breaking पैकेज किया हासिल जाने उसका वेतन….

तमिलनाडु में रहने वाली एक किसान की बेटी राम्या आर को नागपुर की एक बड़ी फॉर्म में ऊंचे पद पर नौकरी प्राप्त हुई है और उसकी इस सफलता ने इतिहास रच दिया है। रमिया को आईआईएम संबलपुर के प्लेसमेंट सीजन के दौरान टेलर राम ग्रुप नाम की एक सिंगापुर में स्थित फर्म ने record-breaking पैकेज ऑफर किया। जिसे सुनकर आप भी हैरान हो जाएंगे। आइए जानते हैं राम्या आर को कितने लाख का पैकेज ऑफर हुआ है?

कौन है राम्या आर?

तमिलनाडु के सलेम की रहने वाली राम्या आर ने तोलाराम ग्रुप में नौकरी प्राप्त करने के लिए लगभग 5 से 6 राउंड इंटरव्यू के पास की है उसके शानदार प्रबंधन और विश्लेषणात्मक कौशल को देखते हुए उस कंपनी ने उसे 65.15 लाख रुपए का पैकेज ऑफर किया है। जॉब इंटरव्यू पास करने के बाद अब वह नाइजीरिया में रहकर काम करेगी। 

राम्या एक ऐसे छोटे से गांव की रहने वाली है जहां की महिलाओं को आमतौर पर पढ़ाई के लिए बाहर नहीं जाने दिया जाता। लेकिन राम्या ने बातचीत के दौरान बताया कि उसे यह मौका मिला और अब मेरे गांव की महिलाएं भी आगे बढ़ने की कोशिश करेंगे और उच्च शिक्षा के लिए गांव से बाहर निकलेगी। 

राम्या ने कैसे की सफलता हासिल?

रिपोर्ट की माने तो आईआईएम संबलपुर के इस बैच में राम्या ही ऐसी लड़की है जिसे सबसे उच्च अंतरराष्ट्रीय पैकेज प्राप्त हुआ है। मई के महीने में ही वह अपना काम शुरू कर देगी और जल्द ही वह नाइजीरिया जाने वाली है। आई आई एम में दाखिला प्राप्त करने के लिए तमिलनाडु के नमक्कल में साहित्य का अध्ययन करके राम्या इस मुकाम पर पहुंची है। सबसे अधिक दिलचस्प बात तो यह है कि राम्या अपने परिवार में सबसे पहली ग्रेजुएट है। 

बातचीत के दौरान अपनी आईआईएम संबलपुर की यात्रा के बारे में राम्या उन सभी लोगों को धन्यवाद कहा है जिन्होंने उसकी इस कठिन यात्रा में साथ दिया और उसे शिक्षा देने वाले शिक्षकों ने उसे बहुत अधिक सपोर्ट किया। राम्या ने अपने माता-पिता को इस सफलता का पूरा श्रेय दिया है और कहा है कि किसान होते हुए भी मेरे माता पिता ने मेरे करियर के लिए कड़ी मेहनत की और अगर मैं उनके लिए कुछ कर पाऊं तो यह मेरे लिए बहुत बड़ी बात होगी। 

Leave a Comment