Pathan Movie Review 2023 : Mission Impossible में Tiger और War के तड़के के साथ 25 जनवरी को अपना जलवा बिखेरने आ रहा है पठान…

Pathan Movie Review 2023 in Hindi :- साल 2022 का वह दौड़ जिसमें बॉलीवुड से सिर्फ एक सवाल दागा गया,कि क्या हिंदी फिल्मों में हम सिर्फ रिमेक ही बना सकते हैं? क्या हमारे पास नई कहानियां नहीं है,या साउथ सिनेमा हर भारतीय का दिल कैसे जीत रहा है.इन सारे टॉक्सिक सवालों के बीच मुझे यह उम्मीद था कि शायद 2023 की शुरुआत बॉलीवुड कुछ हटके करें,

और हुआ भी वही आपका हमारा हम सब का सपना 25 जनवरी को पूरा होने जा रहा है। तो चलिए दोस्तों आज हम आपको अपने ब्लॉग पोस्ट के माध्यम से पठान मूवी का रिव्यू (Pathan Movie Storyline) बताते हैं.

Pathan Movie Review in Hindi

वैसे तो पठान मूवी को लेकर सोशल मीडिया पर काफी सारा ट्रेंड चलाया जा रहे हैं,जिसमें पठान मूवी के गाने को लेकर पठान मूवी की हीरोइन दीपिका पादुकोण को लेकर, दीपिका पादुकोण ने पठान मूवी के गाने में जो ऑरेंज कलर का ड्रेस पहना हुआ है। शाहरुख खान और दीपिका पादुकोण को लेकर सोशल मीडिया पे ट्रोल किया जा रहा है, तो चलिए हम आपका ज्ञान वर्धन अपने इस ब्लॉग पोस्ट के माध्यम से किए देते हैं।

Pathan Movie Review 2023 in Hindi

Pathan Movie Storyline in Hindi: दरअसल पठान मूवी 2023 में आने वाली एक सुपर डुपर मूवी है, आपको बता दें कि इस मूवी को हिंदी भाषा में बनाया गया है। इस मूवी की कहानी एक जासूस के इर्द-गिर्द घूमती हुई दिखाई पड़ती है.आपको बता दें कि पठान मूवी को सिद्धार्थ आनंद के नेतृत्व में लिखा गया है,और सिद्धार्थ आनंद के द्वारा निर्देशित भी किया गया है,आपको बता दें कि पठान मूवी आदित्य चोपड़ा द्वारा उनके पोस्टर पर यश राज फिल्म के तहत निर्मित किया जा रहा है,

यशराज फिल्म्स (YRF) स्पाई यूनिवर्स पर आधारित इस मूवी में शाहरुख खान दीपिका पादुकोण और जॉन अब्राहम जैसे कलाकार शामिल है,याद रहे पठान मूवी यशराज फिल्म की अब तक की सबसे महंगी मूवी है,यह फिल्म YRF की पहली डॉल्बी सिनेमा रिलीज है, निश्चित रूप से कि अब पहली फिल्म है जिसे आईमैक्स कैमरा से शूट किया गया है।

जरुए पढ़े :- Cirkus Movie Review 2023 : ओ तेरी ! रणबीर बाबू तुमसे ये उम्मीद ना थी, कहां गया तुम्हारा 440 वोल्ट वाला झटका…..!

पठान मूवी के स्टार कास्ट के बारे में !(Pathan Movie Review 2023)

आपको पठान मूवी में कास्ट होने वाले किरदारों के नाम से अवगत करा देते हैं.शाहरुख़ ख़ान -रॉ एजेंट फिरोज पठानदीपिका पादुकोण – शनाया डेकोस्टाजॉन अब्राहम – शब्बीर अंसारीआशुतोष राणासिद्धांत घेगडमल – खुफिया पुलिससलमान ख़ान – टाइगरऋतिक रोशन – कबीर Pathan Release Date – दोस्तों आप को जान कर बहुत खुशी होगा के बहुत जल्द कुछ ही दिन बचे है पठान मूवी के रिलीज होने में। सुनने में आ रहा है की पठान मूवी को २५ जनवरी को भारत के सभी सिनेमा हर में रिलीज कर दी जायेगी।

पठान के सिनेमाघरों में रिलीज होने की असल तारीख !

दोस्तों आप को जान कर बहुत खुशी होगा के बहुत जल्द कुछ ही दिन बचे है पठान मूवी के रिलीज होने में। सुनने में आ रहा है की Pathan Movie Release Date – पठान मूवी को २५ जनवरी को भारत के सभी सिनेमा हर में रिलीज कर दी जायेगी। Pathan Movie Budget दोस्तों आप सभी को जान के बहुत आश्चर्य होगा की पठान मूवी का बजट 250 करोड़ है। और ये मूवी ब्लॉकबस्टर साबित हों रही है।

और पढ़ें :- Bhool Bhulaiyaa 2 Movie Review in 2022 जानिए भूल भुलैया 2 की पूरी कहानी हिंदी में

पठान मूवी में फिल्माए गए हसीन गानों की पीछे की क्या है Inside Story ?

पठान के गाने बहुत ही शानदार है। लेकिन गाने के शब्द कुछ लोगो को परेशान कर रहा है। जो इस प्रकार है। आ जा की बुलाते है ट्यून तलत महमूद द्वारा गाए गए पठान के छंद, जिम्मी द्वारा समन्वित संगीत, जिमी द्वारा निर्मित और खावर ज़मान द्वारा रचित छंद। आ जा की बुलाते है बोलआजा के बुलाते है,तुझे अशक हमारेआजा के बुलाते है, चुप चाप निगाहों नेतुम्हें प्यार किया थाक्या दिल ने मोहब्बत काजो इकरार किया थाकांटे है मेरे दिलउन्हीं यादो के सहारायाद आते हैं वो दिनजो तेरे साथ गुजरेआजा के बुलाते है।

चांद मेरा बदलो में गीतचांद मेरा बदलो में गीत के बोल पठान से तलत महमूद द्वारा गाए गए हैं, फकीर मोहम्मद द्वारा निर्देशित संगीत, फकीर मोहम्मद द्वारा रचित लाला असर सत्तार, लाला असर सत्तार और ऐश कंवल द्वारा लिखित गीत गायक : तलत महमूदगीतकार: ऐश कंवलसंगीत निर्देशक: फकीर मोहम्मद, लाला असर सत्तारसंगीतकार: फकीर मोहम्मद, लाला असर सत्तार चाँद मेरा बदलोमें खो गयाचाँद मेरा बदलोमें खो गयाचाँद मेरा बदलोमें मेरी दुनिया मेंअंदर हो गयाचाँद मेरा बदलोमें खो गयाचाँद मेरा बदलो में।

भारत में पठान मूवी के बॉयकॉट की ट्रेंड का नमूना !

भारत में शाहरुख खान की फिल्म “पठान” का बहिष्कार करने के कई मामले दर्ज हो रहे हैं।खासकर हिंदू धर्म में भगवा रंग पहने ‘बेशरम रंग’ गाने में दीपिका पादुकोण की अभद्र मुद्रा और भी गंभीर होती जा रही है. हिजाब पहनना और फिर टू-पीस पहनकर अश्लील हरकत करना दीपिका पादुकोण के लिए अपमानजनक है। इस बीच बातचीत यह भी हो रही है कि आखिर शाहरुख खान पाकिस्तान को पैसा क्यों देते हैं? क्या भारत में कोई गरीब या भूखा नहीं है?

एक बार अमेरिका में एयरपोर्ट पर चेकिंग के दौरान उनकी पैंट तक उतार दी गई थी। जो उनके और उनके चाहने वालों के लिए शर्म की बात है। रोमांस के किंग खान को इस गाने के शूट से पहले कोई फर्क नहीं पड़ा. उन्होंने ट्विटर पर पोस्ट किया था कि अगर पठान की फिल्म फ्लॉप हुई तो वह अपना घर बेच देंगे या भारत छोड़कर दुबई या पाकिस्तान चले जाएंगे। उन्होंने यह ऐलान फिल्म के फ्लॉप होने की दर से किया।

Conclusion :- उम्मीद करती हूं दोस्तों आपको आज का धमाकेदार रिव्यू(Pathan Movie Review 2023)पसंद आया हुआ,ऐसे ही इंटरेस्टिंग आर्टिकल्स के लिए वेबसाइट पर लगातार विजिट करते रहे,और अपने प्यारे प्यारे प्रश्न हमें कमेंट के जरिए लिखना ना भूलें.धन्यवाद !

Leave a Comment